अगर आपके पतले बाल हैं तो इस तरह बनाएं हेयर स्टाइल, खूब जँचेंगी

By मिताली जैन | Sep 12, 2018

आज के समय में लोग जिस तरह का लाइफस्टाइल जीते हैं, उसके कारण उन्हें हेयर फॉल की समस्या हो जाती है। इतना ही नहीं, जिन महिलाओं के बाल पतले होते हैं, उन्हें तो समझ ही नहीं आता कि वह अपने बालों को किस तरह स्टाइल करें, ताकि वह एक हैवी लुक दें। तो चलिए आज हम आपको इस समस्या का हल बताते हैं। जी हां, कुछ ऐसे बेहद ईजी हेयरस्टाइल हैं, जो देखने में काफी हैवी लुक देते हैं। आप इसे केजुअल या पार्टी में बनाकर खुद को फ्लॉन्ट कर सकती हैं−

 

फिशटेल ब्रेड

 

इस हेयरस्टाइल की शुरूआत में सबसे पहले आगे के कुछ बालों को लेकर उससे एक पफ बनाएं। इससे फेस के फ्रंट एरिया पर भी एक अच्छा लुक आएगा। इसके बाद सारे बालों को एक साइड लेकर उन्हें दो बराबर भागों में बांट लें। अब इन दोनों सेक्शन की मदद से ब्रेड बनाएं। अंत में ब्रेड को रबर की मदद से सिक्योर कर लें। यह फिशटेल ब्रेड यंग गर्ल्स पर बेहद ही खूबसूरत लगती है। आप यह हेयरस्टाइल बनाकर अपने कॉलेज में जा सकती हैं।

 

टि्वस्ट एंड टर्न

 

यह हेयर स्टाइल सिर्फ दस सेकेंड में बन जाता है और देखने में भी काफी अच्छा लगता है। अगर आपके मीडियम या लॉन्ग हेयर हैं तो आप इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके बीच में से मांग निकालें। इसके बाद दाईं तरफ से आगे के हिस्से के कुछ बाल लेकर उसे टि्वस्ट करें और अंत में रबर की मदद से सिक्योर करें। ठीक इसी तरह बाईं तरफ के हिस्से के कुछ बालों को भी टि्वस्ट करके रबर की मदद से सिक्योर करें। अब इन दोनों सेक्शन को पीछे की तरफ ले जाएं और फिर पिन लगाकर सेट करें। आपका टि्वस्ट एंड टर्न तैयार है। अगर आप ऑफिस जाने की जल्दी में भी एक अच्छा हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो इसे अवश्य ट्राई करें। 

 

हाफ टि्वस्ट मेसी बन

 

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आप बालों को कॉम्ब करके बीच में से मांग निकालें और दोनों ही तरफ से आगे के थोड़े बाल लेकर टि्वस्ट करें व इन्हें पीछे ले जाते हुए पिन की मदद से सिक्योर करें। अब बचे हुए सारे बालों की मदद से एक बन बनाएं और इसे भी पिन व रबर की मदद से सेट करें। अब इसे मेसी लुक देने के लिए आप हाथों की मदद से बन को हल्का सा खींचे। इससे यह देखने में थोड़ा हैवी लगेगा और मेसी लुक देगा। डेली यूज में इस हेयरस्टाइल को बनाना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। 

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

अलास्का की चोटी पर चढ़ाई करते वक्त गिरे पर्वतारोही का शव बरामद

अक्टूबर-दिसंबर में 448 अवसंरचना परियोजनाओं की लागत 5.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम