तेजस पर हैमर का तड़का, 70 किलोमीटर तक किसी भी बंकर को कर देगा नेस्तनाबूद

By अभिनय आकाश | Nov 18, 2021

आपको बालाकोट एयर स्ट्राइक तो बखूबी याद होगा। जिसे अंजाम देने के बाद भारतीय वायुसेना ने संपूर्ण जगत को अपने पराक्रम का लोहा मनवाया था। लेकिन उससे भी ज्यादा विध्वंसक और धारदार तरीके से टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने हैमर मिसाइल को अपने हथियारों के जखीरे में शामिल किया है। हैमर मिसाइल पलक झपकते ही दुश्मनों के हौसले पस्त कर सकता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि एक बार जहां इसकी धमक पड़ी वहां धरती नहीं पाताल लोक ही नजर आएगा। 

हैमर मिसाइल को 250 किलोग्राम का बम कहा जा सकता है पाकिस्तान और चीन ने हिमालय के निकट अत्याधिक ऊंचाई पर या तिब्बत में अपने बंकर बना रखें हैं, उनसे निपटने के लिए भारत ने हैमर मिसाइल का ऑर्डर किया है। ये बालाकोट एयरस्ट्राइक से कई गुना सटीक हमले को अंजाम दे सकता है। इसके हमले की जद में आने वाला दुश्मन दोबारा खड़ा हो सकने की दूर-दूर तक सोच भी नहीं सकता है। इस मिसाइल को 250 किलोग्राम का बम कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: जनरल नरवणे ने इजराइल रक्षा बल मुख्यालय का दौरा किया, भारतीय सेना ने किया ट्वीट

70 किलोमीटर से अधिक दूरी तक बंकरों को उड़ाने में सक्षम

हाइली एजाइल म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज (हैमर) मिसाइलों की पहली खेप राफेल विमानों के लिए मिली थी और फ्रांस की ओर से इनकी आपूर्ति शुरू हुई थी। ये उंचाई पर मौजूद चीनी सेना और उनके बंकरों को उड़ाने में पूरी तरह से सक्षम है। इन मिसाइलों की सबसे खास बात है कि 70 किलोमीटर से अधिक दूरी तक किसी भी मजबूत बंकर को भी ध्वस्त करने में सक्षम है।

हैमर मिसाइलों के बाद बढ़ेगी तेजस की क्षमता

फ्रांस से भारत को हैमर मिसाइल मिली है। जिसे एलसीए तेजस फाइटर जेट में लगाया जाएगा। हैमर मिसाइलों के बाद तेजस की क्षमता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। हैमर मिसाइल से लैस होकर तेजस दुश्मन के बंकर को दूर से ही ध्वस्त कर सकेगा। हैमर की खासियत है कि यह दुश्‍मन के एयर डिफेंस सिस्‍टम की नजर में नहीं आ पाता।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana