By एकता | Aug 11, 2025
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने 34वें जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट साझा की, जिसने पति सोहेल खतुरिया से उनके तलाक की अफवाहों को और हवा दे दी है। पिछले कुछ हफ्तों से इन दोनों के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं, खासकर तब जब हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें हटा दी थीं।
जन्मदिन के जश्न के बाद क्रिप्टिक पोस्ट
9 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हुए, हंसिका ने नीले समुद्र की एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत विनम्र और कृतज्ञता से भरी हुई हूं। प्यार में लिपटी हुई, केक से सजी हुई और हर छोटे से छोटे पल के लिए आभारी हूं।'
इसके बाद उन्होंने 2025 के बारे में बात करते हुए लिखा कि यह साल उनके लिए ऐसे सबक लेकर आया है, जिनकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी, और ऐसी ताकत दी है, जिसके बारे में उन्हें पता भी नहीं था कि उनके पास है। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी जोडा कि उनका 'दिल भर गया है, फोन भर गया है और आत्मा को शांति मिली है।' इस तरह के भावुक संदेशों ने इन अफवाहों को और मजबूत किया है।
तलाक की खबरों की वजह क्या?
दिसंबर 2022 में जयपुर में सोहेल खतुरिया से शादी करने वाली हंसिका के तलाक की खबरें तब शुरू हुईं जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया से शादी से जुडी तस्वीरों को हटा दिया। इससे पहले, उनकी शादी को एक रियलिटी टीवी शो 'हंसिका के लव शादी ड्रामा' में भी दिखाया गया था।
हिंदुस्तान टाइम्स के एक सूत्र के अनुसार, दोनों के अलग होने की वजह उनके साथ रहने में हो रही परेशानियां हैं। सूत्र ने बताया, 'हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ। शादी के बाद वे सोहेल के परिवार के साथ रह रहे थे, लेकिन एक बडे परिवार में तालमेल बिठाना मुश्किल हो रहा था। बाद में वे उसी इमारत के एक कॉन्डो में चले गए, लेकिन दिक्कतें खत्म नहीं हुईं।'
बता दें, सोहेल की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी रिंकी बजाज, हंसिका की सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। हालांकि, हंसिका और सोहेल ने साफ किया था कि वे एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं, क्योंकि सोहेल उनके भाई के दोस्त हैं।