By Kusum | Sep 08, 2025
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 8 सितंबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। गिल ने पूरी दुनिया में अपनी मेहनत और बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर एक अलग मुकाम बनाया है। वह अक्सर अपनी बल्लेबाजी और लाइफ स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
शुभमन गिल को टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार भी कहा जाता है और उनकी ब्रांड वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में उनके बर्थडे पर जानते हैं कि वो कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
पंजाब के फजिलका में 8 सितंबर 1999 को जन्में गिल का बचपन पंजाब में ही बीता। उनकी शुरुआती पढ़ाई भी पंजाब में ही हुई। उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की। आईपीएल में उनकी कमाई लगातार बढ़ती रहती है। गिल को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता लखविंदर सिंह का अहम रोल रहा है। वह युवा गेंदबाजों को कहते थे कि जो भी गिल को आउट करेगा मैं उसे 100 रूपये दूंगा।
शुभमन गिल की नेटवर्थ
शुभमन गिल को पहली बार 2018 में आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल की नेट वर्थ लगभग 30 से 32 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है।
वहीं उन्हें बीसीसीआई की तरफ से ग्रेड ए में रखा गया है। जिससे उन्हें सालाना करीब 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट, वनडे और टी20 मैच के हिसाब से अलग फीस मिलती है।
जबकि आईपीएल में उनकी कमाई भी अच्छी खासी है। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और आईपीएल 2025 सीजन के लिए उन्हें 16.50 करोड़ रुपये मिले थे।
इसके अलावा गिल कई ब्रांड्स जैसे Nike, CEAT, Gillette जैसे अन्य विज्ञापनों से भी जुड़े हैं जो की उन्हें भारी भरकम रकम अदा करते हैं।
वहीं गिल के पास पंजाब के फिरोजपुर में एक आलीशान घर है। इसे शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। ये घर लकड़ी के आधुनिक फर्नीचर, सजावट के सामान और दीवारों पर बने चित्रों से सुसज्जित है।
वहीं गिल के पास Range Rover Velar कार है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। उनके कार गैराज में Mercedes Benz E350 है, जिसकी कीमत 90 लाख तक जारी है। वहीं महिंद्रा थार की कार भी उनके पास है जो उन्हें महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की थी।