By एकता | Feb 11, 2023
वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार करने वाले लोगों और उनके रिश्ते के लिए बहुत ही खास होता है। यहीं वजह है कि वैलेंटाइन वीक को साल का सबसे रोमांटिक हफ्ता कहा जाता है। इस हफ्ते का हर दिन प्यार करने वालों के लिए नया जश्न लेकर आता है, जो उन्हें उनके रिश्ते की एहमियत याद दिलाने में मदद करता है। हालाँकि, वैलेंटाइन वीक सिर्फ जश्न मनाने का ही समय नहीं है। यह एक तरीके का इम्तिहान भी है, जिससे हर कपल को गुजरना पड़ता है। रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए कपल को अपनी क्षमता से बढ़कर प्रयास करने पड़ते हैं।
रिश्ते 'मैं तुमसे प्यार करता/करती हूँ' कहने से आगे नहीं बढ़ते हैं। इसके लिए कपल को एक-दूसरे को उम्मीद देनी पड़ती है। रिश्तों को उम्मीद देने के लिए वादों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। वादों से रिश्ते को हर गुजरते दिन के साथ अधिक बेहतर और प्यार भरा बनाने में मदद मिलती है। इसलिए वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक−दूसरे से कुछ वादे करते हैं, जो आगे चलकर उनके रिश्ते को और भी खुशनुमा बना देते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि इस प्रॉमिस डे आप अपने पार्टनर से क्या वादा कर सकते या ले सकते हैं।
अतीत कभी वर्तमान के बीच में नहीं आने देंगे
रिश्ते में लड़ाई-झगडे होते रहते हैं, लेकिन कई बार इस दौरान कपल एक-दूसरे के अतीत को बीच में ले आते हैं। अतीत जब वर्तमान के बीच में आता है तब चीजें ख़राब होना लाजमी है। लड़ाई झगड़ों के दौरान कई लोग तो अपने पार्टनर को एक्स से कंपेर करने लगते है और उनकी कमियों या खामियों को गिनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही गंदी आदत है। इन सब चीजों से रिश्ते में कड़वाहट बढ़ने लगती है। इसलिए इस प्रॉमिस डे कपल एक-दूसरे से वादा करें कि वह कभी भी लड़ाई-झगड़ो में एक-दूसरे के अतीत को बीच में लेकर नहीं आएंगे।
कभी भी तुम्हारे प्राइवेट स्पेस में दखल नहीं दूंगा
आज के समय में अधिकतर रिश्तों के कमजोर होने की सबसे बड़ी यह है कि या तो वह एक-दूसरे को समय ही नहीं दे पाते हैं या फिर एक-दूसरे को इतना समय दे देते हैं कि प्राइवेट स्पेस का ख्याल ही नहीं रहता है। यह दोनों ही चीजें रिश्ते को ख़राब कर देती हैं। रिश्ते में समय कब देना है, कितना देना है, इस चीज का सही बैलेंस होना बेहद जरुरी है। एक और चीज जो ध्यान रखने की जरूरत है वो यह है कि सबका अपना प्राइवेट स्पेस होता है, जिसमें लोग सिर्फ और सिर्फ खुद के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। इसलिए कपल एक-दूसरे के प्राइवेट स्पेस में दखल नहीं देने की कोशिश करें।
हर बात समझने की कोशिश करूँगा
आजकल के कपल एक-दूसरे की बातों को सुन लेते हैं, लेकिन समझते नहीं है। आमतौर पर लोगों की इस आदत से रिश्ते पर खास फर्क नहीं पड़ता है। मगर लड़ाई-झगड़ो के समय जब एक बात पर दो अलग-अलग राय होती है, तब कपल के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसकी वजह से भविष्य में रिश्ते ख़राब हो सकते हैं। इसलिए इस प्रॉमिस डे कपल वादा करें कि वह एक-दूसरे की बात को सुनेंगे भी और समझने की पूरी कोशिश भी करेंगे।