Happy Teddy Day 2023 । लड़कियों का पहला बेस्टफ्रेंड होता है Teddy Bear, जो चुपचाप सुन लेता है उनकी सभी बातें

लड़कियों की जिंदगी में टेडी कई मायनों में ख़ास होता है। टेडी लड़कियों का वो दोस्त होता है, जिनसे वह जब चाहें जैसे चाहें अपने दिल की बात कह सकती है। टेडी भी एक अच्छे दोस्त की तरह लड़कियों की सारी बातें चुप-चाप सुन लेता है। इतना ही नहीं गुस्सा आने पर वह कभी-कभी मार भी खा लेता है।
बीते दिन प्रेमियों ने अपने रिश्तों में चॉकलेट की मिठास भरी थी, अब अपने पार्टनर को टेडी देकर खुश करने का दिन है। 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी प्रेम की निशानी के तौर पर अपनी प्रेमिका को टेडी गिफ्ट करते हैं। सिर्फ प्रेमी ही नहीं बल्कि प्रेमिका भी अपने पार्टनर को टेडी देती हैं। वैलेंटाइन वीक में लड़कियों को टेडी देना की प्रथा ऐसे ही नहीं चल रही है। लड़कियों की जिंदगी में टेडी कई मायनों में ख़ास होता है। टेडी लड़कियों का वो दोस्त होता है, जिनसे वह जब चाहें जैसे चाहें अपने दिल की बात कह सकती है। टेडी भी एक अच्छे दोस्त की तरह लड़कियों की सारी बातें चुप-चाप सुन लेता है। इतना ही नहीं गुस्सा आने पर वह कभी-कभी मार भी खा लेता है और रोने पर वह आंसू पूछने के काम भी आता है। नींद नहीं आने पर तकिया बन जाता है और अच्छा नहीं फील करने पर गले लगकर खुश भी कर देता है। इसलिए टेडी डे पर प्रेमी अपनी प्रेमिका और एक बेस्टफ्रेंड गिफ्ट करते हैं, जो उन्हें उनकी गैरमौजूदगी में ढेर सारा प्यार दे सके।
इसे भी पढ़ें: Happy Propose Day 2023 । बॉलीवुड के इन रोमांटिक प्रपोजल के स्टाइल में जगजाहिर करें अपना प्यार, चाहकर भी मना नहीं कर पाएगा क्रश
इन तरीकों से खास बनाए टेडी डे
- इस बार आप खुद को ही टेडी की तरह डेसअप करें। जब आपका पार्टनर अपने सामने जीता−जागता इतना बड़ा टेडी देखेगा तो उसे बेहद खुशी होगी। इसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ थोड़ी मस्ती कर सकते हैं और खूब सारे गेम्स खेल सकते हैं।
- इस टेडी डे पर पार्टनर को टेडी का गुलदस्ता देकर खुश करें। टेडी से बना गुलदस्ता देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और आप इसे अपने कमरे में आसानी से सजा पाएंगे।
- टेडी बियर की शेप की चॉकलेट बाजारों में आसानी से मिल जाएगी। इस साल पार्टनर को यहीं देकर खुश करें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में क्यूटनेस व मिठास दोनों एक-साथ शामिल हो जाएँगी।
- पार्टनर को क्यूट टेडी पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के पेंडेंट को आपकी पार्टनर बेहद आसानी से पहन सकती है और इससे वह हमेशा आपके ही ख्यालों में खोई रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: Happy Chocolate Day 2023। चॉकलेट देकर करें रिलेशनशिप की मीठी शुरुआत, इसकी मिठास से पुराने रिश्ते की कड़वाहट भी होगी दूर
जानें टेडी के अलग-अलग रंगों के मतलब
- लाल टेडी जुनून और प्यार का प्रतिनिधित्व करता है।
- गुलाबी टेडी का मतलब है कि आपका पार्टनर आपसे बहुत प्यार करता है और आपकी सराहना करता है।
- ब्लू टेडी मजबूत प्यार की निशानी माना जाता है, यह गहराई, ताकत, ज्ञान और प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है।
- ऑरेंज टेडी प्यार और रिश्ते में खुशी, आशा और प्रकाश का प्रतीक माना जाता है।
अन्य न्यूज़












