Happy Chocolate Day 2023। चॉकलेट देकर करें रिलेशनशिप की मीठी शुरुआत, इसकी मिठास से पुराने रिश्ते की कड़वाहट भी होगी दूर

फरवरी का सबसे रोमांटिक हफ्ता, वैलेंटाइन वीक, दुनियाभर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। रोज डे से इसकी शुरुआत हुई और बीते दिन प्रपोज डे मनाया गया। अब चॉकलेट डे की बारी है। वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। जिन लोगों ने अपने प्यार के सामने घुटने टेक कर उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया है तो अब रिश्ते की मीठी शुरुआत करने की बारी है। रिश्ते की मीठी शुरुआत करने के लिए चॉकलेट से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। इसके अलावा चॉकलेट की मिठास पुराने रिश्तों की कड़वाहट को भी दूर कर देती है। इसलिए चॉकलेट डे के ख़ास मौके पर पार्टनर को चॉकलेट देकर ये बताए कि आपकी जिंदगी में वह कितना मायने रखते हैं और आप उन्हें बेइंतेहां मोहब्बत करते हैं। चॉकलेट डे को अलग तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो नीचे हमने कुछ आइडियाज बताएं हैं-
घर पर पार्टनर के साथ मिलकर बनाए चॉकलेट- चॉकलेट डे पर कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो पार्टनर के साथ मिलकर घर पर ही चॉकलेट बना सकते हैं। चॉकलेट बनाने की सभी चीजें खरीद लें और जब पार्टनर ऑफिस से घर आ जाए तो उन्हें अपने साथ चॉकलेट बनाने के लिए कहें। ऐसा करने से आपको और आपके पार्टनर को साथ में रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा, जो आप दोनों के रिश्ते के लिए अच्छा साबित होगा।
इसे भी पढ़ें: Happy Propose Day 2023 । बॉलीवुड के इन रोमांटिक प्रपोजल के स्टाइल में जगजाहिर करें अपना प्यार, चाहकर भी मना नहीं कर पाएगा क्रश
घर को चॉकलेट से सजाएं- चॉकलेट डे के लिए आप अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट बास्केट या फिर चॉकलेट का गुलदस्ता खरीदकर लेकर ही आएंगे। इन दोनों ही चीजों को सीधे पार्टनर को देने की बजाय आप इनसे घर को सजा सकते हैं। घर के मेन गेट से लेकर अपने बैडरूम तक के रास्ते को चॉकलेट से सजा दीजिये। इसके साथ थोड़े रोमांटिक नोट लिख देंगे तो और भी अच्छा होगा। इस रोमांटिक तरीके से पार्टनर को बैडरूम तक लेकर जाने के बाद आपका रिश्ता और शाम दोनों ही हसीन हो जाएगी।
पार्टनर के साथ चॉकलेट गेम खेलें- चॉकलेट डे को खास बनाने के लिए पार्टनर के साथ गेम खेले और उसमें चॉकलेट का इस्तेमाल करें। आप चॉकलेट को कहीं छुपा सकते हैं और उन्हें ढूढ़ने के लिए पार्टनर को कॉड या क्लू दे सकते हैं। इसके अलावा चॉकलेट का इस्तेमाल कर के आप पार्टनर के साथ लूडो, चेस या फिर कैरम बोर्ड वाले गेम भी खेल सकते हैं। ये सभी गेम आपके रिश्ते और दिल को ख़ुशी से भर देंगे।
अन्य न्यूज़