बिग बॉस 14 के लिए 450 करोड़ की फीस लेने की अफवाह को सलमान खान ने किया खारिज, पढ़ें पूरा बयान

By रेनू तिवारी | Sep 25, 2020

मुंबई। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है। अक्टूबर 2020 से शो एक बार फिर से शाम के समय कलर्स पर आने के लिए तैयार है। शो के लिए बतौर प्रतियोगी कई नाम सामने आये हैं। जैसे कि जसमीन भसीन, शिविन नारंग, राधे मां आदि लोगों के नाम सामने आये हैं। हर बार की तरह सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। सलमान खान  को लेकर ऐसी अफवाहें थी कि कोविड काल में सलमान खान ने बिग बॉस 14 को होस्ट करने के लिए डबल फीस की मांग की है। बिग बॉस 14 के खबरी की तरफ से जानकारी दी गयी है कि सलमान खान हर एपिसोड को शूट करने के लिए 20 करोड़ की धन राशि लेंगे। बिग बॉस 14 तीन महीने चलेगा तीनों महीने की कुल फीस 450 करोड़ तक पहुंच जाएगी। फीस को लेकर सलमान खान ने अपना बयान जारी किया है। 

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता को NCB का समन

सुपरस्टार सलमान खान ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया कि उन्होंने बिग बॉस की नई सीजन के लिए कम पैसे लिए हैं, ताकि उनके पारिश्रमिक की वजह से कोविड-19 संकट के दौरान चैनल पर कोई दबाव न पड़े। ‘‘बिग बॉस’’ सीजन 14 के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत स्टार ने कहा कि महामारी के बीच शो में लौटने का उनका फैसला जरूरतमंद लोगों की मदद करने की इच्छा से प्रेरित है। खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यही कारण है कि मैं बिग बॉस का यह सीजन कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: NCB के सामने पेश होने से पहले दीपिका पादुकोण के घर के बाहर पुलिसकर्मी हुए तैनात

 यह लोगों को रोजगार प्रदान करेगा- शो के लिए काम करने वाले कर्मियों की बहुत बड़ी इकाई है, उन्हें उनका वेतन मिलना शुरू हो जाएगा, वे अपने घरों के लिए राशन खरीद सकेंगे।’’ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद एंडेमोल शाइन इंडिया के सीईओ अभिषेक रेगे ने कहा, हालांकि नए सामान्य दिशानिर्देश के अनुसार, कुछ लोगों को ही सेट पर आने की अनुमति है, वे लोगों को शिफ्ट में काम पर बुला रहे हैं ताकि रोजगार की संख्या कम न हो। 

हालांकि, इससे शो के निर्माण की लागत में वृद्धि हुई है। रेगे ने कहा, ‘‘जाहिर है कि आप वेतन में बहुत बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम पूरा वेतन दे रहे हैं।’’ इसको लेकर खान ने कहा, ‘‘मेरे बारे में क्या? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसे कम करने से ज्यादा खुश हूं, ताकि बाकी सभी लोगों को भुगतान हो जाए।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता