ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता को NCB का समन

Kshitij Ravi

धर्मा प्रोडक्शन के मशहूर डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने समन भेज दिया है। धर्मा प्रोडक्शन के मालिक फिल्मकार करण जौहर हैं। एनसीबी की जांच के दौरान क्षितिज रवि का नाम सामने आया है।

मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बृहस्पतिवार को धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षीतिज रवि को पेश होने के लिए समन भेजा। एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित मादक पदार्थ के कोण की जांच कर रही है। धर्मा प्रोडक्शन के मालिक फिल्मकार करण जौहर हैं।

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स मामला: डिजाइनर सिमोन खंबाटा NCB के समक्ष हुई पेश, मिल सकती है अहम जानकारी !

अधिकारी ने बताया कि रवि को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रवि का नाम सामने आया है। एनसीबी इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है और अपनी जांच का दायर बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित कारोबार तक विस्तारित किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़