Hardik Pandya के 77 रन से बड़ौदा ने पंजाब को सात विकेट से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2025

भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने दो महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए नाबाद 77 रन बनाये जिसकी मदद से बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में पंजाब को सात विकेट से हराया। पंड्या ने 42 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से यह पारी खेली।

पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन बनाये थे जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 19 गेंद में 50 रन शामिल है। पंड्या की पारी के दम पर बड़ौदा ने 19 . 1 ओवर में तीन विकेट पर 224 रन बनाये।

सितंबर में दुबई में एशिया कप सुपर फोर्स में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के बाद पंड्या का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करके 52 रन दिये और एक विकेट भी लिया।

बड़ौदा इस समय आठ अंक लेकर ग्रुप तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि गुजरात शीर्ष पर और बंगाल तथा पंजाब क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात ने पुडुच्चेरी को नौ विकेट से हराया।

पुडुच्चेरी की टीम 13 . 1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई जबकि गुजरात ने जवाब में नौ ओवर में एक विकेट खोकर 84 रन बना लिये। सलामी बल्लेबाज करण लाल की 50 गेंद में 113 रन की पारी से बंगाल ने आठ गेंद शेष रहते हिमाचल प्रदेश कोपांच विकेट से हराया।

हिमाचल के पांच विकेट पर 208 रन के जवाब में बंगाल ने पांच विकेट पर 212 रन बनाये। हरियाणा ने अंकित कुमार के नाबाद 78 रन की पारी के बूते सेना (चार विकेट पर 157 रन) को चार विकेट से हराया। हरियाणा ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती