हार्दिक पंड्या और नताशा के तलाक के बाद बेटे अगस्त्य की कस्टडी किसे मिलेगी?

By Kusum | Jul 19, 2024

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के अलग होने  की खबरें लंबे समय से आ रही थीं, जिन पर गुरुवार की रात को मुहर लग गई है। दरअसल, हार्दिक और नताशा दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कन्फर्म कर दिया है कि वो दोनों 4 साल बाद आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि उनका बेटा अगत्स्य किसके पास रहेगा?


तलाक के बाद अगस्त्य की कस्टडी किसे मिलेगी?

नताशा ने इस बात की जानकारी पोस्ट करके दी है। नताशा ने लिखा है कि वो और हार्दिक बेटे अगत्स्य की को-पैरेंटिंग करेंगे। यानी कि बेटे को दोनों लोग मिलकर पालेंगे। नताशा इस वक्त बेटे को लेकर मायके में हैं। 


वहीं नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, चार साल साथ रहने के बाद मैंने और हार्दिक ने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ में अपना बेहतर देने की कोशिश की, और आखिर में हमें यही बेहतर लगा। ये मुश्किल फैसला था, हमने साथ में अच्छा समय बिताया, हमने एक साथ फैमली बनाई। हमें अगत्स्य मिला, वो अब की जिंदगी का सेंटर रहेगा और हम उसकी को-पैरेंटिंग करेंगे और कोशिश करेंगे कि उसे हर खुशी दे पाएं। हम आपसे सपोर्ट की उम्मीद करते हैं इस कठिन समय में हमारी प्रावेसी समझिए। 


वहीं हार्दिक और नताशा दोनों ने अपने पोस्ट में कमेंट का ऑप्शन बंद रखा है। हार्दिक नताशा के तलाक की खबरें तब आनी शुरू हुई थीं जब आईपीएल 2024 के दौरान न ही नताशा किसी मैच में नजर आईं न ही उन्होंने कोई पोस्ट किया था। उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी नताशा ने न ही हार्दिक के लिए कोई पोस्ट की और ना ही टीम इंडिया की शानदार जीत पर कोई पोस्ट किया। यहां भी नताशा किसी मैच में नहीं दिखीं। 

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी