ICC ने हारिस राऊफ पर ठोका जुर्माना, गन सेलिब्रेशन वाले फरहान को लगाई फटकार

By Kusum | Sep 26, 2025

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ पर पिछले रविवार को भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के दौरान आक्रामक व्यवहार और भड़काऊ इशारों के लिए आईसीसी द्वारा जुर्माना लगाया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को गन सेलिब्रेशन के लिए चेतावनी दी गई। भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ इशारों के लिए  दोनों क्रिकेटरों ने खुद को निर्दोष बताया। 

 

बता दें कि, ये सुनवाई मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा पाकिस्तान टीम के होटल में की गई। दोनों खिलाड़ी लिखित में दिए गए जवाबों के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश हुए। उनके साथ टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा भी थे। टूर्नामेंट के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, उन पर जुर्माना लगाने और डिमेरिट अंक दिए जाने की संभावना है। लेकिन दोनों में से किसी पर भी मैच का प्रतिबंध नहीं होगा। 


बीसीसीआई ने बुधवार को एक आधिकारिक शिकायत में दोनों खिलाड़ियों पर भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाया है। दोनों टीमें रविवार को एशिया कप के फाइनल में भिड़ेगी। 


बीसीसीआई ने बुधवार को एक आधिकारिक शिकायत में दोनों खिलाड़ियों पर भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाया है। दोनों टीमें रविवार को एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगी। राऊफ ने गिरते विमानों को इशारा करके स्टैंड में बैठे भारतीय फैंस का मजाक उड़ाया था। वहीं फरहान के मैच में अर्धशतक लगाने के बाद मनाए गए जश्न को भी भारतीय टीम ने आपत्तिजनक माना था।  

प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन