हरमनप्रीत ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के साथ फिर किया करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग के चौथे सत्र के लिये सिडनी थंडर्स के साथ और स्मृति मंधाना ने होबार्ट हरिकेंस के साथ करार किया है। हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में थंडर्स के लिये 12 मैचों में 296 रन बनाये थे। उनका स्ट्राइक रेट 117 और औसत 59–20 था और उन्हें टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं भारतीय टीम की उपकप्तान मंधाना के साथ हरिकेंस ने करार किया है। वह दूसरे सत्र में ब्रिसबेन हीट के लिये खेली थी।

इसे भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर को चुना गया महिला विश्व टी20 विश्व एकादश का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में वनडे में शतक बना चुकी स्मृति ने कहा कि मैने सुना है कि यह बेहतरीन टीम है और मुझे मैचों का बेताबी से इंतजार है। हरिकेंस के कोच सलियान ब्रिग्स ने कहा कि मंधाना विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है । पिछले सप्ताह भी उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी खेली।

प्रमुख खबरें

Patanjali और SRM Center संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक औषधियों का नैदानिक परीक्षण करेंगे

Tipu Sultan Death Anniversary: मैसूर के टाइगर कहे जाते थे टीपू सुल्तान, दुनिया से आज ही के दिन हुए थे विदा

Odisha में छह मई को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे Prime Minister Modi

ED ने ‘यूट्यूबर’ Elvish Yadav और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया