हरमनप्रीत कौर को चुना गया महिला विश्व टी20 विश्व एकादश का कप्तान

harmanpreet-kaur-named-captain-of-icc-womens-world-t20-xi
[email protected] । Nov 26 2018 8:57AM

भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को रविवार को आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी20 एकादश का कप्तान चुना गया जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना और लेग स्पिनर पूनम यादव भी शामिल हैं।

दुबई। भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को रविवार को आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी20 एकादश का कप्तान चुना गया जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना और लेग स्पिनर पूनम यादव भी शामिल हैं। रविवार को समाप्त हुए टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया। आस्ट्रेलिया ने विश्व टी20 खिताब जीता। अंतिम एकादश में इंग्लैंड की तीन, आस्ट्रेलिया की दो तथा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की भी एक एक खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम इस प्रकार है:- एलिसा हीली (आस्ट्रेलिया), स्मृति मंदाना (भारत), एमी जोंस (इंग्लैंड, विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), डियांड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), जोविरया खान (पाकिस्तान), एलिसे पेरी (आस्ट्रेलिया), लेग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), आन्या श्रबसोले (इंग्लैंड), क्रिस्टी गोर्डन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत), 12वीं खिलाड़ी : जहनारा आलम (बांग्लादेश)।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़