‘ब्लेड रनर 2049’ की शूटिंग ज्यादा मुश्किल थी: हैरिसन फोर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2017

लॉस एंजिलसि। हॉलीवुड स्टार हैरिसन फोर्ड का कहना है कि ‘ब्लेड रनर 2049’ की शूटिंग उनके लिए बहुत मुश्किल काम था। 75 वर्षीय लोकप्रिय अभिनेता ने कहा कि 1982 की हिट फिल्म के सीक्वेल की लंबे समय तक चली शूटिंग ने फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रिया को काफी जटिल बना दिया। सेट पर एक एक दृश्य के लिए घंटों मेहनत करनी पड़ती थी ताकि स्वाभाविकता और वास्तविकता स्पष्ट नजर आए। 

फोर्ड ने बताया, ‘‘सूरज उगने पर सुबह घर जाना..... वार्नर ब्रदर्स स्टूडियोज में पचास रातें बारिश में काटी। यह मुश्किल, मुश्किल शूटिंग थी। लंबे समय तक शूटिंग हुयी।’’ पहले ‘ब्लेड रनर’ में रिक डेकार्ड की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने कहा कि उन्हें फिर से भूमिका निभाने के बारे में कोई आशंकाएं नहीं थी। यह फिल्म छह अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

प्रमुख खबरें

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि