IPL 2023 के पहले शतकवीर बने हैरी ब्रूक, KKR के खिलाफ शतक जमाकर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

By रितिका कमठान | Apr 15, 2023

आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में बेटपटरी सी दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की गाड़ी अब पटरी पर लौटती दिख रही है। मुकाबलों में जहां कप्तान एडेन मर्करन का बल्ला चला तो अब हैरी ब्रूक का बल्ला भी अपना जलवा दिखा रहा है। आईपीएल में सवा 13 करोड़ में बिके इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस सीजन का पहला शतक जड़कर अपने विरोधियों को परेशान कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में हैरी के शतक की बदौलत ही सनराइजर्स कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल हुई है।

इस मुकाबले में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक का बल्ला जमकर चला। उन्होंने महज 15 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत कोलकाता को 229 रनों का विशाल लक्ष्य दिया गया। इस मुकाबले में हैरी के अलावा कप्तान ऐडन मार्करम के अर्धशतक की मदद से हैदराबाद को शानदार जीत दर्ज करने का मौका मिला है।

आलोचकों का मुंह किया बंद
मैच के बाद हैरी ब्रूक ने कहा कि ये बेहद खास रात थी और हम जीत भी गए। बीच में थोड़ा तनाव था मगर टी20 में ओपनिंग करना सबसे अच्छा होता है। मैं तो कहीं भी बल्लेबाजी करके खुश हूं। पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सफलता मिली है। उस पोजिशन पर भी मैंने अपना काम किया। मेरे चार टेस्ट शतक भी उसी नंबर पर आए है। उन्होंने कहा कि आज की रात अभूतपूर्व है। दबाव रहा मगर मजा भी आया। उन्होंने भारतीय फैंस को लेकर कहा कि सोशल मीडिया पर कई फैंस करेंगे कि अच्छा किया। मगर कुछ दिनों पहले तक यही लोग स्लेज करने से भी बाज नहीं आ रहे थे। ये शतक उन सभी को करारा जवाब है, शायद जिसके बाद सब चूप हो जाएं।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या