मैक्गोवन को जुबान बंद रखने को 10 लाख डॉलर की पेशकश की थी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2017

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री रोज मैक्गोवन ने कहा है कि उन्हें प्रोड्यूसर हार्वे वेन्स्टेन के खिलाफ बोलने से रोकने के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए 10 लाख डॉलर देने की पेशकश की गई थी। मैक्गोवन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि यह पेशकश वेन्स्टेन के किसी करीबी की ओर से की गई जब कई महिलाएं यौन उत्पीड़न को लेकर हॉलीवुड फिल्म निर्माता के खिलाफ अपनी शिकायतें लेकर सामने आने वाली थीं।इस अखबार ने ही इस खुलासे को प्रकाशित किया था।

 

मैक्गोवन ने इस महीने के शुरू में आरोप लगाया था कि वेन्स्टेन से उसके साथ बलात्कार किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 लाख डॉलर की पेशकश पर विचार किया, परंतु उन्होंने इसके बदले 60 लाख डॉलर मांगे। मैक्गोवन ने कहा ''लेकिन बाद में मुझे यह बात अच्छी नहीं लगी और मैंने सोचा कि मुझे धन नहीं चाहिए।’’

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज