Haryana : लोकसभा की 10 सीट के लिए 16 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

हरियाणा में 25 मई को लोकसभा की 10 सीट पर होने वाले चुनाव के लिए 16 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ करनाल विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव कराया जा रहा, जिसके लिए नौ उम्मीदवार हैं और इनमें से कोई भी महिला नहीं है।

अग्रवाल के मुताबिक, 10 लोकसभा सीट के लिए 223 उम्मीदवारों में से 207 पुरुष उम्मीदवार हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सोनीपत सीट के लिए 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनमें से कोई भी महिला नहीं है।

वहीं हिसार में सबसे अधिक तीन महिला उम्मीदवार है। वहां कुल 28 प्रत्याशी हैं। कुरूक्षेत्र में सबसे अधिक 31 उम्मीदवार हैं जिनमें से केवल एक महिला है। अंबाला में दो महिलाओं समेत 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार