Haryana: अपहृत नाबालिग लड़की को कराया गया मुक्त, अपहरण व यौन शोषण करने के आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024

हरियाणा में जींद के सदर थाना नरवाना क्षेत्र में करीब बीस दिन पहले संदिग्ध हालात में गायब हुई एक नाबालिग लडक़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और इस सिलसिले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर थाना नरवाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नौ फरवरी को शिकायत की थी कि उस दिन दोपहर को उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई और काफी तलाशने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।

प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने इस शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था लेकिन जब उसने जांच को आगे बढाया तो गांव के ही पवन, अजय तथा उत्तर प्रदेश परमल के नाम सामने आये।

पुलिस के अनुसार उसने लडक़ी को बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। उसका कहना है कि अपहरण के बाद आरोपियों ने उसका यौन शोषण किया और उसे बंधक बना कर रखा।

सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण के अलावा यौन शोषण करने, बंधक बनाने, सामूहिक दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या