By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अनिल विज के अंबाला छावनी स्थित आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
विज के बायें पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुलाकात के दौरान विज ने सैनी को एक शॉल भेंट की। विज को करीब एक महीने पहले चोट लगी थी।
चोट के बावजूद वह विकास कार्यों की सक्रियता से देखरेख करते रहे तथा चंडीगढ़ स्थित सचिवालय और अन्य स्थानों पर विभागीय बैठकों में भाग लेते रहे। हालांकि, उन्होंने चिकित्सों की सलाह के अनुसार दवा ली, लेकिन शुक्रवार को दर्द बढ़ने पर एक्स-रे कराया गया, जिसमें उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर का पता चला।