हरियाणा सरकार ने राज्य के अधिकारियों व कर्मचारियों को जारी किए निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2021

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 17 दिसंबर 2021 से आरंभ होने वाले ‘हरियाणा विधानसभा अधिवेशन’ के मद्देनजर कार्यालय में उपस्थित रहें व दौरे पर न जाएं।

 

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव की ओर से प्रदेश सरकार के सभी प्रशासकीय सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड व निगम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि 17 दिसंबर से ‘हरियाणा विधानसभा अधिवेशन’ शुरू होगा, जिसकी तैयारी के लिए तथा अधिवेशन के दौरान कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिचित की जाए।

 

इसे भी पढ़ें: राज्य के सभी नशा-मुक्ति केन्द्रों के संबंध में तैयार की जाएगी एसओपी- गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री

 

उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के अवकाश पर न जाए और यदि अवकाश स्वीकृत करना अति आवश्यक हो तो केवल अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत ही स्वीकृत किया जाए।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज