हरियाणा सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर जनसेवा की सही दिशा में आगे बढ़ रही: खट्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2023

फरीदाबाद (हरियाणा) । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिकतम इस्तेमाल कर जनसेवा की सही दिशा में आगे बढ़ रही है। खट्टर ने फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्व विभाग में कार्यरत कानूनगो और पटवारियों को टैबलेट वितरित किए। इस कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक सेवा की दिशा में डिजिटल सेवाओं की प्रगति की सराहना की।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और उनके नेताओं ने मुझे 91 बार अलग-अलग तरह की गालियां दीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

खट्टर ने कहा कि ये टैबलेट फरीदाबाद में कानूनगो और पटवारियों को ई-गिरदावरी (सर्वेक्षण), परिवार पहचान पत्र के तहत जाति सत्यापन और आय सत्यापन सहित बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने जिले में 41 कानूनगो और पटवारियों को टैबलेट वितरित करते हुए उन्हें सरकारी सेवाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका

Yes Milord: पिता नहीं, मां की जाति पर प्रमाणपत्र, CJI सूर्यकांत के फैसले ने कैसे बदल दी सदियों पुरानी परंपरा