चीनी कंपनियों के साथ कोई नया सौदा नहीं करेगी हरियाणा सरकार: खट्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार चीन की किसी भी कंपनी के साथ कोई नया कारोबारी समझौता नहीं करने जा रही है। साथ ही, राज्य सरकार ने 750 करोड़ रुपये मूल्य की दो बिजली परियोजनाओं के लिये निविदाएं हाल ही में रद्द कर दी है क्योंकि इनमेंचीनी कंपनियों ने सबसे कम बोली लगाई थी। भारत-चीन सीमा पर तनाव की वजह से बढ़ रही चीन विरोध भावनाओं पर राज्य सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा, ‘‘ जहां तक हरियाणा की बात है, तो सरकार चीनी कंपनियों के साथ किसी कारोबारी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है।’’ खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय कंपनियों को प्राथमिकता देगी। अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार आयोजित करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में बिजली विभाग की दो निविदाओं को रद्द कर दिया है जो 750 करोड़ रुपये मूल्य की थी और ये चीनी कंपनियों को मिल सकती थी।

प्रमुख खबरें

Idli For Breakfast: नाश्ते को बनाना है टेस्टी और हेल्दी तो सर्व करें ये अलग-अलग तरह की इडली

World Laughter Day 2024: खुश रहना और खुशियां बांटना है वर्ल्ड लाफ्टर डे का उद्देश्य, जानिए इतिहास

World Laughter Day 2024: हंसी ही दुनिया को एकजुट करने में सक्षम

भारत की पुरुष 4x400 मीटर टीम विश्व रिले की हीट को पूरा करने में नाकाम