महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में फंसे हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, एफआईआर दर्ज

By रितिका कमठान | Jan 01, 2023

हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला कोच की शिकायत के आधार पर मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 26 के पुलिस स्टेशन में खेल मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

चंडीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता ने भी संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर किए जाने की पुष्टि की है। संदीप सिंह के खिलाफ जांच करने के लिए हरियाणा के डीजीपी ने एसआईटी का गठन भी किया है। एसआईटी जांच में आईपीएस ममता सिंह, समर प्रताप सिंह, एचसीपी राजकुमार कौशिक शामिल है। संदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

एसआईटी देगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक अब एसआईटी की टीम महिला कोच के आरोपों की जांच करेगी। इसके बाद एसआईटी की टीम को रिपोर्ट तैयार करनी है जिसके मुताबिक संदीप सिंह पर लगे आरोपों की जांच होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

ये है मामला

बता दें कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने उन्हें सरकारी आवास पर बुलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया है। महिला कोच ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अनिल विज से भी की थी मगर उनकी तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिली। महिला ने आरोप लगाया है कि वो कई महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ कर चुके है। पीड़िता का कहना है कि संदीप ने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया था।

 

पीड़िता का कहना है कि संदीप ने उन्हें कई लालच देकर फंसाने की कोशिश की थी। मनपसंद पोस्टिंग समेत कई सुविधाओं के नाम पर उन्हें लालच दिया गया था। ये भी कहा गया है कि महिला द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद उसका ट्रांसफर कहीं और कर दिया गया है। महिला की ट्रेनिंग को भी बंद कर दिया गया है।

 

विपक्ष ने मांगा संदीप सिंह का इस्तीफा

महिला कोच द्वारा उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाने के बाद विपक्ष इस मामले में काफी हमलावर हो गया है। संदीप सिंह पर लगे इस आरोप के बाद विपक्ष ने उनका इस्तीफा मांगा है। विपक्ष का कहना है कि महिला कोच ने काफी मदद की गुहार लगाई मगर सरकार की तरफ से किसी ने कोई मदद मुहैया नहीं कराई।

प्रमुख खबरें

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया

Adelaide Test: झुलसाती गर्मी में स्टोक्स की अड़ियल बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया के दबाव के सामने बज़बॉल का इम्तिहान