Haryana : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दोषी दो लोगों को उम्र कैद की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2023

जींद जिले की एक अदालत ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को मंगलवार को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष ने यह जानकारी दी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. चंद्रहास की अदालत ने दोनों दोषियों पर 30,500-30,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है और राशि नहीं भरने पर उन्हें दो-दो साल अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार उचाना थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 15 अक्टूबर 2022 को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी जब पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी तभी गांव के ही आशीष और मोहित ने उसका अपहरण कर लिया और उसे बंधक बना दुष्कर्म किया। उचाना थाना पुलिस ने आशीष और मोहित के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज