Trump के शपथग्रहण को लेकर राहुल ने संसद में अब क्या ऐसा बोल दिया? बाद में कहना पड़ा- आई एम सॉरी

By अभिनय आकाश | Feb 03, 2025

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चीन से लेकर अमेरिका और ट्रंप के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जब हम संयुक्त राज्य अमेरिका से बात करते हैं, तो हम अपने विदेश मंत्री को बार-बार वहां भेजते हैं। उनसे अपने प्रधानमंत्री को उनके शपथग्रहण में आमंत्रित करने के लिए कहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पेन हवा में उछालते हुए भारत के दुश्मन पर ट्रंप ने लिया बड़ा एक्शन, जिनपिंग देने लगे मुकदमा दायरे करने की धमकी

राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारे पास उत्पादन प्रणाली होती और अगर हम इन तकनीकों पर काम कर रहे होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति यहां आते और प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते। गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण रिजिजू ने गांधी से सदन में 'झूठ' बोलने के लिए माफी मांगने को कहा। किरण रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता को बिना किसी सबूत के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए। ये दो देशों का मुद्दा है। इस हंगामे के बाद राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि मैं आपकी दिमागी शांति भंग करने के लिए माफी मांगता हूं। मैं ये सवाल को उठाने के लिए माफी मांगता हूं। आई एम सॉरी। 

इसे भी पढ़ें: इस देश ने किया अमेरिका का तगड़ा इलाज, टैरिफ लगाने चले थे ट्रंप

बता दें कि राहुल गांधी के भाषण के बाद किरेन रिजिजू ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार ये मांग की जा सकती है कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं उसके प्रमाण मांगे जा सकते हैं। राहुल ने जो बातें कही है उसके प्रमाण अगर नहीं देते हैं तो उसे संसद की कार्यवाही से हटा दिया जाए। 


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी