HBSE 12th Result 2023 Live: हरियाणा 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी, भिवानी की नैंसी ने किया टॉप

By अंकित सिंह | May 15, 2023

हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में HBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए। एचबीएसई परिणामों को देखने के लिए bseh.org.in पर जाना होगा। कुल पास प्रतिशत 81.65 प्रतिशत है। भिवानी के नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी ने 500 में से 498 अंक लाकर परीक्षा में टॉप किया है। वहीं करनाल की जसमीत कौर ने 497 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। बीएसईएच ने आज केवल 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। कक्षा 10 के परिणाम की तारीख और समय पर अपडेट का इंतजार है। इस साल 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाओं के लिए कुल 5,59,738 आवेदन प्राप्त हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: Happy Mother's Day । महिलाओं के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है इन भारतीय माताओं का जीवन, जानें इनके बारे में


इनमें से 2,63,409 कक्षा 12 और 2,96,329 कक्षा 10 के छात्र हैं। 12वीं की फाइनल परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक और 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.11 प्रतिशत है जो लड़कों के 76.43 प्रतिशत से कहीं अधिक है। 


ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। 

स्‍टेप 2: कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: नए पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

स्‍टेप 4: सब्मिट करें और मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी।

स्‍टेप 5: अपने मार्कशीट का एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

प्रमुख खबरें

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति

Filmfare OTT Awards 2025 | ब्लैक वारंट का दबदबा, सान्या मल्होत्रा ​​ने मिसेज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता | Full Winners List

गाड़ी में बिठाया और ले पहुंचे म्यूज़ियम, PM मोदी के लिए ड्राइवर बने क्राउन प्रिंस