Happy Mother's Day । महिलाओं के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है इन भारतीय माताओं का जीवन, जानें इनके बारे में

Mothers Day
Prabhasakshi
एकता । May 14 2023 2:34PM

समाज में मां के ऐसे उदाहरणों की कमी नहीं है, जिन्होंने बच्चों की जिम्मेदारी निभाते हुए दुनियाभर की माताओं के लिए मिसाल कायम की। आज मातृत्व दिवस (मदर डे) के खास मौके पर हम कुछ ऐसी माताओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानियां सदियों से अन्य माताओं को आगे बढ़कर खुद के लिए जीने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

हैप्पी मदर्स डे...!!! दुनियाभर में आज मातृत्व दिवस (मदर डे) मनाया जा रहा है। माँ, एक ऐसा शब्द और रिश्ता है, जो प्यार, दुलार, समर्पण और त्याग से भरा हुआ है। माँ के त्याग की गहराई और प्यार के कर्ज को चुका पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है। इसलिए माँ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करना हर किसी का कर्तव्य है। भारतीय संस्कृति में माँ को भगवान का दर्जा दिया गया है। बच्चे के जन्म से लेकर उसके सब कुछ हासिल करने तक में माँ का सबसे बड़ा योगदान होता है। समाज में मां के ऐसे उदाहरणों की कमी नहीं है, जिन्होंने बच्चों की जिम्मेदारी निभाते हुए दुनियाभर की माताओं के लिए मिसाल कायम की। आज मातृत्व दिवस (मदर डे) के खास मौके पर हम कुछ ऐसी माताओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानियां सदियों से अन्य माताओं को आगे बढ़कर खुद के लिए जीने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

करीना कपूर खान- बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार करीना कपूर खान दो बच्चों की माँ हैं, जिनका जीवन हर भारतीय महिला के लिए प्रेरणादायक है। करीना ने 2016 में अपनी पहली प्रेगनेंसी के दौरान काम करने जारी रखा, जो उस समय एक बड़ी बात थी। अभिनेत्री प्रेगनेंसी के दौरान कई एड्स में नजर आई। प्रेगनेंसी के दौरान अभिनेत्रियां फिल्म इंडस्ट्री के दूरी बना लेती थी या फिर उन्हें काम नहीं दिया जाता था। लेकिन करीना कपूर ने प्रेगनेंसी के दौरान काम जारी रख कर इन सभी धारणाओं को गलत साबित कर दिया। करीना के बाद कई अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियों को प्रेगनेंसी के दौरान काम करते देखा गया। बता दें, पहले बच्चे तैमूर के जन्म के बाद करीना ने हिट फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Scam Alert । अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले कॉल से रहें सावधान, मिनटों में खाली हो सकता है खाता

सागरिका चक्रवर्ती- बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के बाद चर्चा में आई सागरिका चक्रवर्ती की कहानी भी महिलाओं और माताओं के लिए प्रेरणा लेने लायक है। सागरिका ने अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए नॉर्वे के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। सालों के संघर्ष के बाद आखिरकार अंत में सागरिका की मेहनत रंग लाई और उन्हें उनके बच्चों की कस्टडी मिली। जानकारी के लिए बता दें, नार्वे की सरकार ने सही ढंग से परवरिश नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए सागरिका से उनके बच्चों की कस्टडी छीन ली थी।

मैरी कॉम- मणिपुर के कांगथेई में जन्मी और पली-बढ़ी मैरी कॉम ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज़ हैं। मैरी कॉम के माँ बनने के बाद का सफर हर महिला को प्रेरणा देता है। मैरी कॉम ने 2007 में जुड़वां लड़कों को जन्म दिया और बॉक्सिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया। मैरी कॉम ने जबरदस्त वापसी की और एक के बाद एक कई विश्व चैंपियनशिप जीतीं। मैरी ने समाज की इस धारणा को गलत साबित किया, जिसमें कहा गया है कि माँ बनने के बाद महिलाओं का करियर खत्म हो जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़