मोहन बागान के चुनाव कराने के लिए उच्च न्यायालय ने समिति नियुक्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2018

कोलकाता। कोलकत्ता उच्च न्यायालय ने मोहन बागान क्लब के दो गुटों के अदालत की शरण में आने के बाद 15 सितंबर को होने वाले क्लब के चुनाव के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है।

न्यायमूर्ति शेखर बाबी सराफ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक गुट के दो सदस्य चुनावों के आयोजन में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीशों की मदद करेंगे। सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुशांत चटर्जी , दिलीप सेठ और असीम कुमार राय चुनाव कराएंगे और न्यायमूर्ति सराफ ने उनसे आग्रह किया है कि प्रक्रिया संभवत : 15 सितंबर तक पूरी कर ली जाए। न्यायमूर्ति सराफ ने दोनों गुटों के वकीलों की विस्तृत दलीलें सुनने के बाद 129 साल पुराने इस क्लब के चुनाव कराने का फैसला किया। 

ये दो गुट मोहन बागान के अध्यक्ष स्वप्न सदन बोस और महासचिव अंजन मित्रा के समर्थक हैं। इन दोनों ने लंबे समय तक मिलकर क्लब का प्रशासन देखा लेकिन लगभग एक साल पहले अलग हो गए। 

 

प्रमुख खबरें

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?

गाजा विरोध प्रदर्शन के कारण ग्रेजुएशन सेरेमनी किया रद्द, कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन