HC ने बिहार के 1,600 वर्ष पुराने मंदिर के संरक्षण की मांग वाली याचिका पर ASI से मांगा जवाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2019

पटना। पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के कैमूर जिले में एक मंदिर के संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से जवाब मांगा है। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर 1,600 वर्ष से अधिक पुराना है। न्यायमूर्ति ज्योति शरन और न्यायमूर्ति पार्थसारथी की खंडपीठ ने ‘चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’ के छात्र गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद शुक्रवार को यह आदेश दिया।

इसे भी पढ़ें: चाहे धमकी समझिये या सुझाव, कोई भी ताकत अयोध्या में मस्जिद नहीं बनवा सकती: वेदांती

याचिका में मां मंडेश्वरी मंदिर और उसमें रखी भगवान की मूर्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में मंदिर की संरचना को हुए नुकसान, उसके अंदर स्थापित देवताओं की मूर्तियों और उसकी चारदीवारी की मरम्मत की मांग की गई है। साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ या पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग भी की गई है। अदालत ने एएसआई को सुनवाई की अगली तारीख नौ अगस्त तक अपना जवाब दायर करने का निर्देश दिया है। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America