HCL Tech का Generative AI, Metaverse के क्षेत्र में नवोन्मेषण के लिए ‘बिजनेस फिनलैंड’ से करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटेक) ने जेनरेटिव एआई, मेटावर्स, अंतरिक्ष और क्वॉन्टम प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में नवोन्मेषण और विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘बिजनेस फिनलैंड’ के साथ समझौता किया है। इस गठबंधन से नॉर्डिक क्षेत्र में एचसीएल टेक की उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी।

नोएडा मुख्यालय वाली आईटी सेवा कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि इस गठजोड़ से उसे फिनलैंड में उभरती प्रौद्योगिकियों और नवोन्मेषण तक सुगम पहुंच मिलेगी। इस सहयोग के जरिये फिनलैंड की कंपनियां और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप इकाइयां एचसीएल टेक के नवोन्मेषी नेटवर्क, ‘ईएसटीआईपीटीएम’ के जरिये अपने समाधान वैश्विक उपक्रमों तक पहुंचा सकेंगी।

इनमें 1,500 से अधिक स्टार्टअप इकाइयां, 14 से अधिक उद्यम पूंजीपति, 16 से अधिक व्यापार आयोग और वैश्विक स्तर पर पांच शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं। ‘बिजनेस फिनलैंड’ नवोन्मेषण के वित्तपोषण और व्यापार, यात्रा तथा निवेश प्रोत्साहन के लिए एक सरकारी संगठन है।

प्रमुख खबरें

Sydneys Bondi Beach Shooting | सिडनी के बोंडी बीच पर मनाया गया खूनी हनुक्का! दो बंदूकधारियों ने ली 16 लोगों की जानें, आतंकी हमला घोषित

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?