WhatsApp पर अब HD क्वालिटी में भेज सकेंगे तस्वीर और वीडियो, यहां जानें पूरा प्रोसेस

By Kusum | Aug 18, 2023

व्हॉट्सऐप एंड्रॉइड और आईफोन पर एचडी फोटो भेजने के लिए एक फीचर का टेस्टिंग कर रहा था। कंपनी ने जून में iOS के लिए व्हॉट्सऐप और एंड्रॉइड के लिए व्हॉट्सऐप के लिए बीट टेस्टिंग फीचर शुरू किया गया था और अब ये आम जनता के लिए आ रहा है। 


मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम चैनलों पर एक पोस्ट में कहा कि व्हॉट्सऐप पर फोटो शेयर करने को अभी एक अपग्रेड मिला है और अब आप एचडी में भेज सकते हैं। 


एचडी तस्वीरें अगले कुछ हफ्तों में दुनिया भर में उपलब्ध हो रहे हैं। साथ ही व्हॉट्सऐप ने कहा कि एचडी वीडियो विकल्प भी जल्द ही आ रहा है। व्हॉट्सऐप ने एक बयान में कहा था कि, विशेष पलों के लिए जिनका आप चाहते हैं कि दोस्त और परिवार हर छोटी से छोटी बात का आनंद लें, अब आपके पास उच्च रिजॉल्यूशन में तस्वीरें शेयर करने का विकल्प है। जबकि ये सब व्हॉट्सऐप के एंड-टू एंड एन्क्रिप्शन द्वारा संरक्षित है। 


हाई रजॉल्यूशन में एक इमेज भेजने के लिए यूजर्स ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। इससे आपको आसानी से फोटो शेयर करने में मदद मिलेगी। 


  • सबसे पहले व्हॉट्सऐप खोलें और एचडी फोटो भेजने के लिए चैट को एक्सेस करें। उसके बाद फोन में संग्रहित फोटो को एक्सेस करने के लिए कैमरा आइकन या फाइल आइकन पर टैप करें। 
  • अगर जरूरी हो तो एक कैप्शन जोड़ें और भेज दें। व्हॉट्सऐप पर एक पॉप-अप पूछेगा कि क्या आप फोटो को स्टैंडर्ड क्वालिटी या एचडी क्वालिटी में भेजना चाहते हैं। 
  • इनमें से एक विकल्प चुनें और फोटो रिसीवर को भेज दिया जाएगा। एचडी फोटो को निचले बाएं कोने में एचडी के रूप में मार्क किया जाएगा। 

वहीं इस मामले में कंपनी ने कहा है कि ये सुनिश्चित करने के लिए कि व्हॉट्सऐप पर फोटो शेयर करना तेज और अविश्वसनीय रहे, तस्वीरें भेजे जाने पर 'स्टैंडर्ड क्वालिटी' डिफॉल्ट विकल्प बनी रहेगी। इसके अलावा अगर यूजर्स को कम बैंडविड्थ कनेक्टिविटी होने पर कोई फोटो रिसीव होता है तो वे फोटो दर फोटो के आधार पर चुन सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश

Maharashtra: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, पुलिस ने शुरू की जांच

Goa Nightclub Fire Case : लूथरा ब्रदर्स को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, पछतावे के सवाल पर जोड़े हाथ