एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 18% बढ़कर 4,601 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2018

नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल - जून) में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 4,601.44 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,893.84 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल - जून तिमाही में उसकी कुल आय 18.8 प्रतिशत बढ़कर 26,367 करोड़ रुपये हो गयी , जो 30 जून 2017 में समाप्त तिमाही में 22,185.40 करोड़ रुपये थी। 

 

वहीं, बैंक की शुद्ध आय (ब्याज से शुद्ध आय और अन्य आय) 12,887.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,631.60 करोड़ रुपये हो गयी। ।एचडीएफसी ने कहा कि पहली तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 10,813.60 करोड़ रुपये हो गयी, जो 2017-18 की पहली तिमाही में 9,370.70 करोड़ रुपये थी। तिमाही में ऋण वितरण में वृद्धि और ब्याज मार्जिन अच्छा रहने से ब्याज आय में वृद्धि रही। इस दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.2 प्रतिशत रही। 

 

इस अवधि में बैंक की सकल गैर - निष्पादित आस्तियां (एनपीए) या वसूल नहीं हो रहे ऋणों का अनुपात 1.33 प्रतिशत रहा हैं जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.24 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 0.4 प्रतिशत रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 0.44 प्रतिशत से कम है। एनपीए के लिए प्रावधान और आकस्मिक व्यय के मद में खर्च 2017-18 की पहली तिमाही में 1,558.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,629.4 करोड़ रुपये रहा।

प्रमुख खबरें

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी

Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया