HDFC ने तीसरी तिमाही में 2,114 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2019

नयी दिल्ली। आवास वित्त क्ष्रेत्र की कंपनी एचडीएफसी लि. ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में 2,113.80 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,300 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एचडीएफसी लि. ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से नहीं की जा सकती। 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में अपनी शेयर हिस्सेदारी 5,250 करोड़ रुपये में बेची थी।

इसे भी पढ़ें : HDFC ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1100 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,569 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,824 करोड़ रुपये थी। राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) नियमों के अनुसार सकल गैर- निष्पादित आस्तियां (एनपीए) तिमाही के अंत तक कुल संपत्तियों (4,731 करोड़ रुपये) 1.22 प्रतिशत रहीं। पूंजी पर्याप्तता अनुपात 18.9 प्रतिशत रहा। इसमें टियर एक पूंजी 17.2 प्रतिशत तथा टियर दो पूंजी 1.7 प्रतिशत थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इरीना विट्टल को 30 जनवरी, 2019 से पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस क्‍यों नहीं करते नरेंद्र मोदी? PM ने खुद बताई वजह, मीडिया को लेकर भी कही बड़ी बात

क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते पीएम मोदी, खुद बताई वजह, दिया दिलचस्‍प जवाब

विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में अभ्यास करेंगी तीरंदाज दीपिका

World Hypertension Day 2024: आधुनिक जीवन का अभिशाप है हाई ब्लडप्रेशर