तरजीही शेयरों, क्यूआईपी से 13,000 करोड़ रुपये जुटाएगी एचडीएफसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2018

नयी दिल्ली। एचडीएफसी लि. के निदेशक मंडल ने कंपनी को 13,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी मुख्य रूप से यह राशि बैंकिंग इकाई में अपनी हिस्सेदारी कायम रखने और दबाव वाली संपत्तियों और स्वास्थ्य बीमा जैसे क्षेत्रों में उतरने के लिए जुटा रही है। देश की सबसे बड़ी मॉर्गेज ऋणदाता द्वारा करीब एक दशक में पहली बार इक्विटी जुटाई जा रही है।

 

एचडीएफसी ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की हुई बैठक में 13,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर जारी करने की अनुमति दे दी है। कंपनी यह राशि सामूहिक रूप से तरजीही आवंटन तथा पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये जुटाएगी। इसके लिए डाक मत के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।’’ कंपनी बोर्ड ने तरजीही आधार पर दो रुपये अंकित मूल्य के 6.43 करोड़ शेयर 1,726.05 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर जारी करने की अनुमति दे दी है। यह कुल 11,103.66 करोड़ रुपये बैठता है। ये शेयर अजीम प्रेमजी ट्रस्ट और अन्य निवेशकों को जारी किए जाएंगे।

 

बोर्ड ने इसके अलावा 1,896 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पात्र संस्थागत नियोजन के आधार पर जारी करने की अनुमति दी है।

 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर