तुम मुझे घर की मुर्गी दाल बराबर... वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने शेयर की पुरानी यादें

By Kusum | Aug 27, 2025

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने क्रिकेट से जुड़ी अपनी बचपन की यादें शेयर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, कैसे दिल्ली के ट्रैफिक के कारण से वह अपने पिता को एक आईपीएल मैच में बल्लेबाजी करते देखने से चूक गए थे। वह जब तक स्टेडियम पहुंचे, तब तक सहवाग आउट हो चुके थे। आर्यवीर खुद भी एक क्रिकेटर हैं और मौजूदा समय में दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। 

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने आर्यवीर का एक वीडियो शेयर किया है कि जिसमें वह अपने पिता के क्रिकेट के दिनों से जुड़ीं यादों को बता रहे हैं। 

क्रिकेट से जुड़ी सबसे शुरुआती याद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, शुरुआती याद की बात करें तो जितने मैच दिल्ली में होते थे अरुण जेटली स्टेडियम में जो तब फिरोज शाह कोटला था। तो हम वही मैच ज्यादातर देखने जाते थे खासकर तब जब पापा दिल्ली डेयर डेविल्स की तरफ से खेलते थे। तब मैं बहुत छोटा भी था। पहली याद यही है कि दिल्ली में पापा मैच खेल रहे थे। दुर्भाग्य से वह बहुत जल्दी आउट हो गए थे। हमारे पहुंचने से पहले ही आउट हो गए थे। ट्रैफिक लगता है आईपीएल के टाइम पर। हम सभी लोग गाड़ी में थे और हमारे पहुंचने से पहले ही पापा आउट हो गए थे, तो पहली याद है कि पापा के आईपीएल मैच की। 

दिल्ली कैपिटल्स ने आर्यवीर सहवाग का जो वीडियो शेयर किया है उसमें शुरुआत में वह बचपन में क्रिकेट खेलने से जुड़ी अपनी यादों की बात करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि, बचपन से ही मुझे प्लास्टिक के बैट और बॉल से खेलने की आदत थी। हम दो भाई हैं तो खूब क्रिकेट खेला करते थे। अब जैसे-जैसे 2-3 साल से मैं प्रोफेशनल क्रिकेट खेलता जा रहा हूं तब मुझे अहसास हो रहा है कि मेरे पिता कितने महान खिलाड़ी थे। डैड कहते हैं कि घर की मुर्गी दाल बराबर लेकिन ऐसा नहीं है अब, जैसे-जैसे खेलते जा रहे हैं तो समझ में आ रहा है कि डैड कितने महान थे। पापा से बहुत प्रेरणा मिलती है।   

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी