ढाका हमले में शामिल आतंकवादी समूह का प्रमुख मारा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2016

ढाका। बांग्लादेश में एक लोकप्रिय कैफे पर जुलाई में घातक हमला करने का आरोपी इस्लामिक समूह का प्रमुख पुलिस की छापेमारी के दौरान मारा गया। यह घोषणा आज देश के प्रतिष्ठित सुरक्षा बल ने की है। रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने मारे गए आतंकवादी अब्दुर रहमान की पहचान की पुष्टि नियो जेएमबी के प्रमुख के तौर पर की है। यह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का नया गुट है।

 

आरएबी के महानिदेशक बेनजीर अहमद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी जांच से पुष्टि होती है कि वह (मारा गया) नियो जेएमबी का प्रमुख है।’’ बीडी न्यूज ने खबर दी है कि राजधानी के बाहरी इलाके आशुलिया में पुलिस छापेमारी से बचने के दौरान आठ अक्तूबर को पांच मंजिला इमारत से गिरकर रहमान मारा गया। बयान में कहा गया है कि रहमान के शव की तस्वीरें उसके परिजन को दिखायी गयी जिन्होंने इसकी पुष्टि की।

 

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या