स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल को हुआ कोरोना, बोले- होम क्वारंटाइन में जा रहा हूं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2020

नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी पर रोजाना सरकार की ओर से मीडिया को जानकारी देने वाले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आंध्र प्रदेश कैडर के 1996 बैच के 48 वर्षीय आईएएस अधिकारी अग्रवाल अप्रैल और मई में कोविड-19 पर मीडिया को सूचना देने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से आधिकारिक प्रवक्ता बनाए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: Unlock 3 के 14वें दिन भारत में स्वस्थ होने की दर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ, मृत्यु दर सबसे कम 

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया है, ‘‘सभी को सूचित करने के लिए, मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, दिशा-निर्देशों के तहत गृह पृथक-वास में जा रहा हूं। अपने सभी मित्रों , सहकर्मियों से अपना ध्यान रखने का आग्रह करता हूं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वालों का पता लगाएगी। आशा करता हूं, सभी से जल्दी मुलाकात होगी।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन को अब केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण संबोधित करेंगे। हालांकि इस दौरान अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

प्रमुख खबरें

What is Delhi Liquor Policy case Part 6| शराब घोटाले में के कविता का नाम कैसे आया? | Teh Tak

Palmistry: पैरों की रेखाएं देखकर जान सकते हैं अपना भाग्य, इस तरह के पैर होते हैं शुभ

What is Delhi Liquor Policy case Part 5| | PMLA में जमानत मिलना इतना कठिन क्यों? Teh Tak

What is Delhi Liquor Policy case Part 4| जेल से सरकार चलाने पर कानून क्या कहता है?| Teh Tak