गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने बुमराह से की प्रसिद्ध कृष्णा की तुलना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2018

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने टीम के लिये इस सत्र की खोज रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तुलना 22 वर्षीय जसप्रीत बुमराह से की। कृष्णा ने राजस्थान रायल्स के लक्ष्य के पीछा करने के अभियान को ध्वस्त करते हुए 18 वें ओवर में महज तीन रन दिये। उन्होंने कुल 28 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया जिससे कोलकाता की टीम ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने का गौरव हासिल किया। 

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान स्ट्रीक ने कहा, ‘‘वह ओवर विश्व स्तरीय था। इससे मुझे जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज की याद आयी जो उसी की तरह की गेंदबाजी करते हुए इस स्तर तक पहुंचा है। वह आईपीएल की खोज रहे खिलाड़ियों में से एक हैं और वह खुद का नाम बना रहा है।’’ कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज को शुरू में नेट पर गेंदबाजी करायी गयी थी लेकिन फ्रेंचाइजी ने अंडर -19 विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका प्रदान किया। उसे स्मार्ट और सोच विचार के गेंदबाजी करने वाला करार देते हुए स्ट्रीक ने कहा, ‘‘उसने टीम को नया आयाम दे दिया। उन्हें सिर्फ अपनी तेजी से ही नहीं बल्कि अपनी लंबाई का भी फायदा मिला। वह अपने विकल्पों और वैरिएशन का बेहतरीन इस्तेमाल कर रहा है।’’

प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी