नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ‘भारी भीड़’, ‘कोई भगदड़ नहीं’: रेलवे अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2025

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को विभिन्न ट्रेन के प्रस्थान में विलंब हो जाने से यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई और इस बीच वहां अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गयी। स्टेशन पर भगदड़ या ‘भगदड़ जैसी’ स्थिति नहीं थी।

रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, कुछ ट्रेन के देरी से रवाना होने के कारण ‘प्लेटफॉर्म नंबर’ 12 और 13 पर अतिरिक्त भीड़ जुट गयी थी।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेहतर प्रबंधन के लिए वरिष्ठ कमांडेंट रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और नयी दिल्ली के स्टेशन निदेशक जैसे वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर मौजूद हैं।

रेलवे अधिकारी ने बताया कि भारी भीड़ थी लेकिन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी। उन्होंने बताया कि अनारक्षित यात्रियों को ‘होल्डिंग एरिया’ से ले जाने के ‘प्रोटोकॉल’ का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अब कुछ ट्रेन रवाना हो चुकी हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका