उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून-ऋषिकेश के बीच का पुल टूटा, कई गाड़ियां बहीं

By अंकित सिंह | Aug 27, 2021

उत्तराखंड में लगातार बारिश की आशंका बनी हुई है। बारिश के मद्देनजर देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में तबाही के मंजर भी सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच भारी बारिश के कारण रानीपोखरी के पास से देहरादून-ऋषिकेश पुल टूट गया है। पुल के टूट जाने के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इतना ही नहीं, राज्य में भारी बारिश की वजह से मालदेवता-सहस्त्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक पानी में समा गया है। पुल के टूट जाने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। हालांकि भारी बारिश की चेतावनी अब भी है। मौसम विभाग की ओर से राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में लगातार बारिश हो रही है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान