राजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2025

राजस्थान के विशेषकर पूर्वी भागों में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 190 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के सल्लोपट में हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश हुई। कहीं कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई।

पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान सर्वाधिक 190 मिमी. बारिश बांसवाड़ा के सल्लोपट में दर्ज की गई। राज्य के कई जिलों में अब भी गर्मी का सितम जारी है और मंगलवार दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगरमें 42.8 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है किराज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में बादलों की गरज के साथ बारिश होगी। वहीं बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश