By अनुराग गुप्ता | Jul 12, 2021
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से बादल फटने की जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें कि गांदरबल जिले में सोमवार को बादल फटने से क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। इसके साथ ही हाइ-वे क्षतिग्रस्त हो गया और जनजीवन प्रभावित हुआ। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने गांदरबल जिले की तस्वीरें साझा की हैं। जिनमें तबाही का मंजर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।