मौसम विभाग ने जारी की चेतावरी! खाड़ी में बढ़ा दबाव, पूर्वोत्तर में भारी वर्षा होने की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम और मेघालय में भारी वर्षा होगी। विभाग ने कहा कि शुक्रवार को गहरे दबाव के क्षेत्र के सागर द्वीपों (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच सुंदरवन के ऊपर पश्चिम बंगाल और समीप के बांग्लादेश के तट को पार करने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: बारिश के कारण तेलंगाना में मृतकों की संख्या बढ़कर 70 हुई, कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति

उसने कहा, ‘‘ इसके चलते अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा त्रिपुरा में छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, दक्षिण असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा की संभावना है।’’ गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवातीय परिचक्रण है और उसके फलस्वरूप तेज आंधी आती है और भारी वर्षा होती है। इस गहरे दबाव के 24 अक्टूबर तक कम होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज