जयपुर में झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2017

जयपुर। राजस्थान के जयपुर सहित कई हिस्सों में पिछले दो दिन से चल रही भयंकर लू से आज लोगों को धूल भरी आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से राहत मिली। गुलाबी नगरी में अचानक मौसम में आए बदलाव और फिर तेज बारिश ने कार्यालय और अपने संस्थानों के लिए निकले लोगों को रास्ते में ही भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। बारिश से दिन के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

 

जयपुर में तेज अंधड के बाद हुई बारिश से लोगों को जहां पसीने-पसीने कर देने वाली गर्मी से राहत मिली है, वहीं अपने दफ्तर और अन्य घरों से निकले लोगों को सड़क किनारे अपनी गाड़ियों को खड़ा कर पेड़ों के नीचे और छायादार स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों को।

 

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत