पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पाकिस्तानी सेना के दो पायलटों की मौत

By रेनू तिवारी | Dec 07, 2021

इस्लामाबाद। लगभग तीन दिन पहले अपने जेट जाइरोकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लापता हुए एक प्रशिक्षक पायलट का शव रविवार को बलूचिस्तान के कुंड मलिर इलाके के तट पर मिला था। अधिकारियों ने बताया कि पायलट काजी अजमल ने कराची से अपना जेट जायरोकॉप्टर उड़ाया और तीन दिन पहले बलूचिस्तान में प्रवेश किया। उसके बाद से उसका ठिकाना पता नहीं चल सका है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना  

बलूचिस्तान के एक वन्यजीव अधिकारी अमानुल्लाह साजिदी ने कहा, "काजी अजमल का जेट जाइरोकॉप्टर लासबेला जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।" उन्होंने कहा कि विमान का मलबा और पायलट का शव लासबेला जिले के तटीय इलाके कुंड मलिर में मिला है। लासबेला जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजैया ने कहा कि विमान एक पहाड़ से टकरा गया। उन्होंने कहा कि पायलट के शव को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। काजी अजमल पेशावर के प्रसिद्ध काजी परिवार से थे।

पाकिस्तानी सेना के दो पायलटों की मौत

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सियाचीन क्षेत्र के नजदीक हुई। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि दोनों ही पायलट दुर्घटना में मारे गए। तलाश एवं बचाव हेलीकॉप्टर तथा सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

दुर्घटना के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। यह क्षेत्र दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले युद्धक्षेत्र में से एक है। पाकिस्तान और भारत के सैनिक इस क्षेत्र में 1980 के दशक से ही तैनात हैं। इसी तरह की एक घटना पिछले साल दिसंबर के अंत में हुई थी और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

ये भारतीय क्रिकेटर है पैट कमिंस का फेवरिट, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

PM Modi की अगुवाई में PSU फल फूल रहे, निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी

Banjara Market: गुरुग्राम के बंजारा मार्केट को एक बार जरूर करें एक्सप्लोर, बेहद कम पैसे में मिलेगा कीमती सामान

कनाडा की अदालत के बाहर खालिस्तानी झंडे, निज्जर हत्याकांड के संदिग्धों की पेशी पर विरोध प्रदर्शन