भाजपा की हार के बाद बोलीं हेमामालिनी, स्थिति को स्वीकार करना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2018

मथुरा। मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन पर मथुरा की सांसद एवं पार्टी नेता हेमामालिनी ने मंगलवार को यहां कहा कि स्थिति को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकाध चुनाव में हार जाना कोई बड़ी बात नहीं है और हार के बाद ही जीत है। उन्होंने विश्वास जताया, ‘यदि भाजपा विधानसभा चुनावों में हार भी गई है तो चिंता की कोई बात नहीं है। लोकसभा चुनावों में भाजपा अवश्य जीतेगी। असल में हार के बाद ही जीत है। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएंगे।’

इसे भी पढ़ें: हेमामालिनी का दावा, जब चाहें तब बन सकती हैं मुख्यमंत्री

साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘यदि पार्टी ने उन्हें पुनः उम्मीदवार बनाया और जनता ने दोबारा मौका दिया तो वह ब्रजवासियों की और अधिक सेवा करने का प्रयास करेंगी।’ वह सोमवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत 2 करोड़ 86 लाख 92 हजार रूपये की धनराशि से कराए गए कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने सिविल लाइंस स्थित राजीव भवन पहुंची थीं। उन्होंने इस मौके पर दिव्यांगों के बीच 23.94 लाख रुपए की लागत से तैयार कराई गईं 110 ट्राई साइकिल, 30 व्हील चेयर, 25 बैसाखी तथा सुनने की 22 मशीनें (हियरिंग ऐड) का भी वितरण किया।

प्रमुख खबरें

Guru Amardas Birth Anniversary: जब गुरु अमरदास के दर्शन करने पहुंचा था मुगल बादशाह अकबर, ऐसे हुआ था नतमस्तक

Napoleon Bonaparte Death Anniversary: फ्रांस का महान सम्राट और योद्धा था नेपोलियन बोनापार्ट, जहर देकर हुई थी हत्या

Giani Zail Singh Birth Anniversary: पंजाब के इकलौते और देश के 7वें राष्ट्रपति थे ज्ञानी जैल सिंह

हमारी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी : Abhishek Banerjee