मथुरा की विकास गतिविधियों पर हेमा का नया ट्विटर अकाउंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

मुंबई। अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपना एक नया अकाउंट बनाया है। अभिनेत्री का कहना है कि वह इस ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल अपने लोकसभा क्षेत्र मथुरा से संबंधित समाचारों और वहां की अन्य गतिविधियों के प्रचार के लिए करेंगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की 67 वर्षीय सांसद ने पिछले माह घोषणा की थी कि वह अपने ट्विटर अकाउंट को बॉलीवुड और नृत्य से संबंधित गतिविधियों के लिए सीमित रखेंगी। हालांकि इससे पहले वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हिंसा के दौरान ट्विटर पर अपनी फिल्म की शूटिंग से संबंधित तस्वीरें साझा करने पर विरोधियों के निशाने पर आ गयी थीं।

 

हेमा ने ट्विटर पर लिखा, ''मैंने ट्विटर पर अपना नया अकाउंट बनाया है। यह विशेष तौर पर मेरे निर्वाचन क्षेत्र मथुरा की गतिविधियों से संबंधित है। जो भी चाहे वह इससे जुड़ सकता है।’’ उन्होंने लिखा, ''यह अकाउंट 'आईडी एट द रेट ऑफ हेमामालिनी एमपीएमटीआर’ पर उपलब्ध है।’’ नया ट्विटर अकाउंट बनाने के साथ ही उन्होंने मथुरा में अपने हालिया कामकाज से संबंधित जानकारियां भी साझा करना शुरू कर दी हैं। उन्होंने लिखा, ''उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण।’’

 

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''गोवर्धन के जानु गांव में आरओ प्लांट का शुभारम्भ।’’ हेमा ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने मथुरा के विकास योजनाओं के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी