खूबसूरती में रेखा को टक्कर देती हैं उनकी सगी बहन लेकिन लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं

By रेनू तिवारी | Feb 07, 2020

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी खूबसूरती और फैशन को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। जब रेखा किसी अवॉर्ड फंक्शन या इवेंट में जाती हैं तो अपने लुक से लाइमलाइट में आ जाती हैं। हाल ही में करिश्मा कपूर- करीना कपूर खान के बुआ के बेटे अरमान जैन की शाही शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस रेखा में शामिल हुई। हमेशा की तरह रेखा ने यहां भी अपने अंदाज से महफिल लूट ली। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई सागा से रिलीज हुआ इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक, गैंगस्टर ड्रामा होगी फिल्म

रेखा फंक्शन में अपनी सगी बहन राधा के साथ आयी। रेखा खूबसूरती के तो सब दीवाने हैं लेकिन आज हम बात रेखा की नहीं रेखा की बहन राधा की करेंगे। रेखा की तरह राधा भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है। पार्टी में राधा ने ग्रीन कलर का प्लाजो सूट पहना हुआ था। जिल पर कुंदन का काम हुआ था। ग्रीन के साथ राधा ने पिंक शेड की लिप्सटिक लगाई थी और हाई जूडा बनवाया हुआ था। राधा इस लुक में काफी अच्छी लग रही थी। पार्टी में जब मीडिया रेखा की तस्वीरें ले रही थी तो रेखा ने हाथ देकर अपनी बहन राधा को बुलाया और साथ में तस्वीरें खिचवाई। 

इसे भी पढ़ें: इस हीरो ने शादी से पहले किया 75 लड़कियों को डेट, फिर की चुपचाप शादी

आपको बता दें कि रेखा सात बहने हैं। रेखा की पांच बहने सौतेली हैं और एक सगी बहन है। रेखा की सभी बहने अपने परिवार के साथ रहती हैं। रेखा के पिता  जेमिनी गणेशन दक्षिण फिल्मों के जाने-माने अभिनेता थे।  जेमिनी गणेशन ने तीन शादियां की थी पहली पत्नी के साथ जेनिनी के चार बच्चे हुए और दूसरी पत्नी से रेखा और राधा। तीसरी शादी से उन्हें दो बच्चे हैं इनमें से एक बेटी है और एक बेटा।

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!