मुंबई सागा से रिलीज हुआ इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक, गैंगस्टर ड्रामा होगी फिल्म

emraan-hashmi-s-first-look-released-from-mumbai-saga
रेनू तिवारी । Feb 6 2020 6:40PM

इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म मुंबई सागा की पहली झलक सामने आ गई हैं। फिल्म से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक आउट हुआ है। फिल्म में इमरान हाशमी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका ने नजर आएंगे। फिल्म से जो लुक इमरान का आउट हुआ है वह पुलिस ऑफिसर के अंदाज में ही है।

इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म मुंबई सागा की पहली झलक सामने आ गई हैं। फिल्म से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक आउट हुआ है। फिल्म में इमरान हाशमी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका ने नजर आएंगे। फिल्म से जो लुक इमरान का आउट हुआ है वह पुलिस ऑफिसर के अंदाज में ही है। फिल्म मुंबई सागा का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा होगी जिसमें आपको खूब सारा क्राइम और एक्शन देखने को मिलने वाला है।

ये फिल्म अस्सी और नब्बे के दशक का गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोले गुप्ते की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कहानी मुंबई के बदलते चेहरे को बताती है कि कैसे अस्सी और नब्बे के दशक में मॉल और ऊंची इमारतें बनाने के लिए मिलों को बंद कर दिया गया था।  इस फिल्म की शूटिंग 27 अगस्त 2019 से शुरू हुई थी। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम पड़ाव पर है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़